- अब वर्ल्ड एविएशन मैप में सूरत भी।
- अगस्त में लाख यात्रियों का आंकड़ा पार हो जाएगा।
सूरत। एयर एशिया की बेंगलुरू फ्लाइट शुरू होने से 1200 यात्रियों की बढ़त के साथ सूरत एयरपोर्ट ने पहली बार एक महीने में 75 हजार यात्रियों का आंकड़ा पार कर लिया। पहले एक महीने में 66 हजार यात्री जाते थे। एयर एशिया की बेंगलुरू फ्लाइट जून में शुरू हुई थी। अब बेंगलुरू दिल्ली के बाद दूसरा सबसे ज्यादा पैसेंजर वाला डेस्टिनेशन बन गया है। अगस्त तक यह आंकड़ा एक लाख पार हो जाएगा…
अगस्त में इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने के बाद प्रति माह यात्रियों का आंकड़ा 1 लाख पार करने की उम्मीद है। 16 अगस्त से 7 नई फ्लाइट, जबकि 1 सितंबर से एक और नई फ्लाइट मिलने से सूरत एयरपोर्ट पर लगभग 25 हजार और यात्री बढ़ेंगे। भविष्य की ट्रैफिक को देखते हुए एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल इमारत की सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल चुकी है। सूरत एयरपोर्ट अब कस्टम नोटिफाइड एयरपोर्ट बन चुका है। इससे अब वर्ल्ड एविएशन मैप में सूरत भी दिखने लगा है। मानसून खत्म होने के बाद वर्तमान टर्मिनल इमारत के विस्तारीकरण का काम शुरू होगा।
दिल्ली के बाद बेंगलुरू दूसरा सबसे ज्यादा यात्रियों वाला डेस्टिनेशन
1 जून से शुरू हुई एयर एशिया की बेंगलुरू फ्लाइट से सूरत से जाने वाले यात्री कम रहे, लेकिन बेंगलुरू से सूरत आने वाले यात्री दोगुना रहे। एयरपोर्ट से प्राप्त आंकड़े के अनुसार जून में बेंगलुरू से कुल 8,148 यात्री सूरत आए, जबकि सूरत से बेंगलुरू जाने वाले यात्री 4,571 रहे। कुल 12719 यात्रियों ने एयर एशिया से सफर किया। सूरत से कम यात्री जाने की वजह सूरत से बेंगलुरू शेड्यूल शाम 7 बजे का होना माना जा रहा है। इस तरह से जून में सूरत की कुल पैसेंजर ट्रैफिक 75,384 रही है। एक ही महीने में बेंगलुरू दिल्ली के बाद दूसरा सबसे ज्यादा यात्रियों वाला डेस्टिनेशन बन गया।
जून में सूरत से यह रही पैसेंजर ट्रैफिक
डेस्टिनेशन यात्री
दिल्ली 3,3,705
बेंगलुरू 1,2,719
कोलकाता 9,375
मुंबई 5,292
हैदराबाद 4,564
गोवा 4,412
जयपुर 3,824
पटना 1,193
गोरखपुर 300
कुल 7,5,384
No comments:
Post a Comment